in

निकाय चुनाव के लिए AAP आज बनाएगी स्ट्रेटजी: सीएम मान की अगुवाई पहली मीटिंग, सारे नेता और स्क्रीनिंग कमेटियां के मेंबर रहेंगे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

निकाय चुनाव के लिए AAP आज बनाएगी स्ट्रेटजी:  सीएम मान की अगुवाई पहली मीटिंग, सारे नेता और स्क्रीनिंग कमेटियां के मेंबर रहेंगे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले 5 नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी (AAP) स्ट्रेटजी बनाएगी। चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान की अगुवाई में AAP की पहली अहम मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी संदीप पाठक और स

.

नगर निगम चुनावों के लिए पांच प्वाइंटों पर आज आप करेगी फोकस

1. स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं जैसे सफाई, पानी की दिक्कत, सड़कें, पार्क, अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था पर फोकस किया जाएगा। जनता से जुड़ने के लिए मोहल्लों में जाकर पार्टी लाेगों से सीधा संवाद कैसे करेगी। इसके लिए सारी रूपरेखा तैयार होगी।

2. दूसरा शहरी एरिया में युवा और महिलाएं मतदान में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस ग्रुप को लेकर सरकार की योजनाओं पर फोकस करना। अपने भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मॉडल को प्रमुखता से प्रचार करना।

3. उम्मीदवार चयन से लेकर मतदान में अब 10 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में शुरू से ही अपनी सक्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ाना। लोकल मुद्दों पर वीडियो, ग्राफिक्स और मैसेजिंग से प्रचार करना।

4. राज्य की सत्ता में आने के बाद AAP पहली बार नगर निगम व नगर काउंसिल चुनाव का सामना कर रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में उनके खिलाफ एंटी इनकबेंसी होने की संभावना कम है। जबकि कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल का ही पहले इन नगर काउंसिलों व नगर निगमों का कब्जा रहा है। ऐसे में इन दलों की विफलताओं को जोरदार तरीके से उठाना।

5. चुनाव में जीत की सबसे बड़ी चीज अच्छे और लोकप्रिय चेहरों को चुनाव में खड़ा करना। जिनका लोगों के बीच भरोसा हो। सरकार की पौने तीन साल की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाना शामिल है।

नगर निगम चुनाव को लेकर आप प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा मीटिंग करते हुए। (फाइल फोटो)

सभी दलों की चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

#

इन चुनावों को लेकर सारी पार्टियां जोरदार तरीके से जुटी हुई है। भाजपा द्वारा चुनाव के लिए प्रभारी व अन्य कमेटियां पहले ही गठित की जा चुकी हैं। इनमें पूर्व विधायकों, मंत्रियों, और सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कांग्रेस ने पांच नगर निगमों व स्टेट लेवल पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई हैं। इसके अलावा नगर काउंसिल के लिए प्रभारी व तीन मेंबर वाहली कमेटियां बनाई है। जबकि शिरोमणि अकाली दल ने नगर निगमों के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए है। इसमें दिग्गज नेताओं को कमान सौंपी गई है। पार्टी ने लुधियाना में उम्मीदवार तक घोषित कर दिए है।

[ad_2]
निकाय चुनाव के लिए AAP आज बनाएगी स्ट्रेटजी: सीएम मान की अगुवाई पहली मीटिंग, सारे नेता और स्क्रीनिंग कमेटियां के मेंबर रहेंगे मौजूद – Punjab News

अमेरिका बोला-बांग्लादेश पर डबल स्टैंडर्ड नहीं:  विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा-हमारा मकसद वैश्विक शांति; UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता मिले – Indore News Today World News

अमेरिका बोला-बांग्लादेश पर डबल स्टैंडर्ड नहीं: विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा-हमारा मकसद वैश्विक शांति; UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता मिले – Indore News Today World News

कड़ाके की सर्दी में भी छूटेंगे पसीने! सस्ते हुए ये रूम हीटर्स, ₹2000 से कम में खरीदने का मौका Today Tech News

कड़ाके की सर्दी में भी छूटेंगे पसीने! सस्ते हुए ये रूम हीटर्स, ₹2000 से कम में खरीदने का मौका Today Tech News