in

सिराज पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा: हेड को एक डिमेरिट पॉइंट मिला; एडिलेड टेस्ट में दोनों ने की थी बहस Today Sports News

सिराज पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा:  हेड को एक डिमेरिट पॉइंट मिला; एडिलेड टेस्ट में दोनों ने की थी बहस Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आउट होने के बाद सिराज ने हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया। इससे पहले हेड ने सिराज से कुछ कहा था।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड को ICC ने क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। ICC ने दोनों प्लेयर्स को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया। वहीं सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया।

सिराज ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन किया। वहीं हेड को आर्टिकल 2.13 के तहत दोषी पाया गया। पिछले 24 महीने में दोनों की पहली गलती थी, इसलिए किसी पर भी मैच का बैन नहीं लगा। दोनों 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में खेल सकते हैं।

मैच के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच बहस हुई 82वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा।

हेड को आउट करने के बाद जश्न मनाते सिराज।

हेड को आउट करने के बाद जश्न मनाते सिराज।

हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ कहा- सिराज सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स हिंदी से कहा, जब मैंने उसे (ट्रैविस हेड) बोल्ड किया, तो मैंने केवल जश्न मनाया और उसने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा। मैंने सिर्फ शुरुआत में जश्न मनाया, मैंने उससे कुछ नहीं कहा।

सिराज ने आगे कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने जो कहा वह सही नहीं था, यह झूठ है कि उसने सिर्फ मुझसे वेल बोल्ड कहा था। यह सभी ने देखा कि उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं कहा था।

मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था- हेड दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था, लेकिन उन्होंने फालतू में गुस्सा दिखाया।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- डी गुकेश ने लिरेन को हराया​​​​​​​

​​​​​​​भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को दूसरी बार मात दी। 18 साल के गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को 11वीं बाजी में हराया। उन्हें तीसरी बाजी में भी जीत मिली थी। रविवार को 29 चाल के इस मुकाबले में गुकेश को चाइनीज प्लेयर के खिलाफ टाइम एडवांटेज मिला। जिसके बाद डिंग लिरेन ने रिजाइन कर दिया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सिराज पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा: हेड को एक डिमेरिट पॉइंट मिला; एडिलेड टेस्ट में दोनों ने की थी बहस

The View From India newsletter: The dramatic fall of Damascus Today World News

The View From India newsletter: The dramatic fall of Damascus Today World News

BSNL पर करना है पोर्ट तो पहले FRC के बारे में जान लें, इसके बिना शुरू नहीं होगा नंबर – India TV Hindi Today Tech News

BSNL पर करना है पोर्ट तो पहले FRC के बारे में जान लें, इसके बिना शुरू नहीं होगा नंबर – India TV Hindi Today Tech News