[ad_1]

फोटो 4प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते नगराधीश मंजीत कुमार।स्रोत:डीआईपीआरओ
नारनौल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटीकरा में चल रहे पांच दिवसीय जिलास्तरीय जेआरसी कैंप का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगराधीश मंजीत कुमार ने मुख्यातिथि एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने शिरकत की।
नगराधीश मंजीत कुमार ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य बीपी दहिया ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया। जेआरसी काउंसर पवित्रा यादव ने मंच संचालन किया।
प्रभारी टेकचंद यादव ने कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। ब्रिगेड आफिसर अशोक कुमार, सुभाष सोनी, अंजना यादव और अगेन्द्र ने प्रात: सत्र में प्रश्नोतरी करवाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता, ओमप्रकाश, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया