in

शर्मनाक: चंडीगढ़ में घर में घुस आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम बोली- अंकल गलत जगह पर टच कर रहे थे Chandigarh News Updates

शर्मनाक: चंडीगढ़ में घर में घुस आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम बोली- अंकल गलत जगह पर टच कर रहे थे Chandigarh News Updates

[ad_1]

#

child crime
– फोटो : फ्रीपिक डॉट कॉम

विस्तार


तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले आठ साल की बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद बच्ची सहमी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची का अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज किया है। बच्ची ने मां को बताया कि अंकल उसे गलत जगह पर टच कर रहे थे। पुलिस के अनुसार बच्ची आरोपी को पहचानती है। आरोपी की पहले से परिवार के साथ जान पहचान होने के कारण वह आसानी से घर में घुस गया और उसने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार बच्ची घर पर अकेली थी। बच्ची के पिता ड्यूटी पर गए हुए थे और उसकी मां दूध लेने हुई थी। फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया और बहला फुसलाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा। गनीमत रही कि उसकी मां समय से घर लौट आई। आरोपी उसकी मां के आते ही मौके से फरार हो गया। बच्ची को डरी हुई देखकर मां ने उससे पूछा तो उसने सारी बात बता दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आईटी पार्क थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फॉरेंसिक टीम फिंगर प्रिंट और अन्य सैंपल भी लिए

फॉरेंसिक टीम ने मौके से आरोपी के फिंगर प्रिंट और अन्य सैंपल भी लिए हैं। बच्ची के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र करीब 35 वर्ष है और वर्तमान में जीरकपुर में रहता है। कुछ समय पहले आरोपी पीड़ित बच्ची के घर के पास में ही रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने बच्ची का अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद मामला दर्ज किया है। एसएचओ जुलदान सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है। टीम आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
शर्मनाक: चंडीगढ़ में घर में घुस आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम बोली- अंकल गलत जगह पर टच कर रहे थे

Kisan Andolan Photos: दिनभर टकराव…हरियाणा में फिर न घुस पाए किसान, बैरिकेड उखाड़ने लगे तो किया मिर्ची स्प्रे Latest Haryana News

Kisan Andolan Photos: दिनभर टकराव…हरियाणा में फिर न घुस पाए किसान, बैरिकेड उखाड़ने लगे तो किया मिर्ची स्प्रे Latest Haryana News

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से:  12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज, 344 बूथ अति संवेदनशील घोषित, 37.32 लाख हैं वोटर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से: 12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज, 344 बूथ अति संवेदनशील घोषित, 37.32 लाख हैं वोटर – Punjab News Chandigarh News Updates