in

घर के इस कोने में सबसे ज्यादा आता है हार्ट अटैक, जगह का नाम जान लेंगे तो लगेगा डर Health Updates

घर के इस कोने में सबसे ज्यादा आता है हार्ट अटैक, जगह का नाम जान लेंगे तो लगेगा डर Health Updates

[ad_1]

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को अक्सर लोग एक ही समझ लेते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में काफी अंतर है. ब्लड के जरिए हमारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचता है. इसके साथ-साथ पोषक तत्व भी पहुंचते हैं. लेकिन जब दिल तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचता है तो हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है. धमनियों में प्लाक जमने से रुकावट होती है. इसके कारण दिल की रफ्तार धीमी हो जाती है. इसे ही कार्डियक या हार्ट अटैक कहते हैं. 

​बाथरूम में हार्ट अटैक क्यों आता है?

अक्सर आपने सुना होगा कि बाथरूम में हार्ट अटैक हो गया. कई बार हम जब फ्रेश होने के लिए बाथरूम जाते हैं तो पेट साफ करने के लिए प्रेशर बनाते हैं. इस तरह के प्रेशर कई बार खतरनाक साबित हो सकते हैं. यह प्रेशर हमारे दिल की नसों पर दबाव डालते हैं. इसके कारण हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दे सकते हैं. 

बाथरूम में अटैक आने के पीछ कारण यह है कि बाथरूम का टेंपरेचर हमारे बाकी रूम के टेंपरेचर से अलग होता है. यह ठंडा अधिक होता है. ऐसी स्थिति में शरीर के टेंपरेचर को बैलेंस करने और ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने के लिए काम करना बेहद जरूरी है. ऐसी स्थिती में दिल का दौरा पड़ने का महत्वपूर्ण कारण होता है. 

ये भी पढ़ें: अंडे का सफेद हिस्सा खाएं या पूरा एग, आज जान लीजिए क्या है खाने का तरीका

सुबह के वक्त किसी भी व्यक्ति का बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ होता है. ऐसे में अगर में आप डायरेक्ट ठंडा पानी सिर पर डालेंगे तो इससे बीपी पर काफी असर पड़ता है. इससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है. 

मैदान पर चीते की रफ्तार से दौड़ते हैं विराट कोहली, ये है फिटनेस का असली राज

अगर आप इंडियन बाथरूम का इस्तेमाल करते हैं तो एक ही पोजिशन में ना बैठें. इसके कारण हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. बाथरूम में ठंडे पानी से नहाने के दौरान सबसे पहले पैरों पर पानी डालें फिर अपने शरीर को भिगाएं. पेट साफ करने के लिए न तो जोर लगाएं और न जल्दबाजी करें. अगर आप काफी देर तक बाथ टब में रहते हैं तो इसका असर भी आपकी धमनियों पर पड़ता है और इससे हार्ट अटैक हो सकता है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Typhoid Diet: टायफाइड होने पर इन चीजों से बना लें दूरी, नहीं तो जान पर बन आएगी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
घर के इस कोने में सबसे ज्यादा आता है हार्ट अटैक, जगह का नाम जान लेंगे तो लगेगा डर

VIDEO : रोहतक एमडीयू में नेशनल सिंपोजियम, मूक-बधिरों के उत्थान के लिए सहयोग की अपील  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक एमडीयू में नेशनल सिंपोजियम, मूक-बधिरों के उत्थान के लिए सहयोग की अपील Latest Haryana News

Syria war: Fall of Damascus appears to align with long-time goals of neighbour Turkiye Today World News

Syria war: Fall of Damascus appears to align with long-time goals of neighbour Turkiye Today World News