{“_id”:”675604c376b4ccb50607bf84″,”slug”:”the-case-of-assault-on-a-craftsman-during-geeta-mahotsav-reached-the-police-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-128138-2024-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: गीता महोत्सव में शिल्पकार से मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगे शिल्प मेले में दूसरे राज्य से आए एक शिल्पकार के साथ मारपीट किए जाने व कपड़े फेंके जाने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गत दिवस सामने आया था, जिसके बाद कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड भी हरकत में आ गया और पुलिस को शिकायत दी गई। मानद सचिव उपेंद्र सिंघल का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पहले यह अंदेशा जताया गया था कि किसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन जांच में ऐसा नहीं मिला। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: गीता महोत्सव में शिल्पकार से मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा