[ad_1]
एम्स से मंजूरी मिलने के बाद टोहाना में नशा पीडि़तों के उपचार के लिए एटीएफ शुरू हो चुका है। लेकिन चुनाव आचार सहिंता के चलते डॉक्टर व स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया अटकी रही। अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को आवेदकों को दस्तावेज जांच के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में बुलाया गया। यहां पर कमेटी द्वारा आवेदकों के दस्तावेज जांचे गए। लेकिन दस्तावेजों की जांच के लिए 97 में से सिर्फ 25 ही आवेदक पहुंचे।
इसके चलते सिविल सर्जन कार्यालय ने बुधवार को आवेदकों को दोबारा बुलाया है। आवेदकों को सख्त चेतावनी भी जारी की है कि अनुपस्थित रहने पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि एटीएफ में मेडिकल ऑफिसर, नर्स, काउंसलर, डाटा मैनेजर के पद पर भर्ती होनी है। इसको लेकर 97 आवेदन आ चुके है। जबकि एक-एक पद है। भर्ती प्रक्रिया सिविल सर्जन कार्यालय एनएचएम गाइडलाइन के मुताबिक कर रहा है।
[ad_2]