in

जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, कब से सेवा होगी शुरू? – India TV Hindi Politics & News

जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, कब से सेवा होगी शुरू? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट के रूप में जल्द सामने आएगा। आझ यानी 9 दिसंबर को एयरपोर्ट के रनवे पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड करेगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि डीजीसीए से हरी झंडी के बाद रनवे ट्रायल आयोजित किया जा रहा। इसकी सारी तैयारी कर ली गई है। पहले इसे सोमवार सुबह 11 बजे उतरनी थी लेकिन अब इसे दोबारा रिशेड्यूल कर दिया और अब यह फ्लाइट 2 बजे ट्रायल के तहत एयरपोर्ट पर उतरेगी।

नाइल के अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। रनवे पर विमान की लैंडिंग व टेक ऑफ के जरिए ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने का ट्रायल सोमवार यानी 9 दिसंबर से शुरू हो रही ,जो 15 दिसंबर तक चलेगी।

कब शुरू होगी सेवा 

नाइल के अधिकारियों ने आगे बताया कि इसके बाद एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर ट्रायल रन वक्त रहते होगा तो नोएडा एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण लग चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) भी लगाया जा चुका है, जिसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्टूबर तक जांच की जा चुकी है।

कहां-कहां के लिए फ्लाइट्स

एयरपोर्ट पर अप्रैल में शुरुआत से 60 घरेलू विमान सेवा होंगी। इंडिगो, अकासा के साथ इसके लिए कांट्रैक्ट हो चुका है। घरेलू सेवा में लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, आदि प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा होगी। ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ दो कार्गो सेवा शुरू होगी।

भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी

अब एयरपोर्ट पर सिर्फ टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य ही बचा है। सिविल कार्य के बाद आंतरिक साज सज्जा शुरू होगी। इसमें भी भारतीय संस्कृति की झलक होगी। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के डिजाइन में भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखा गया है। सीढ़ियां बनारस के घाट और छत गंगा नदी की लहरों से प्रेरित हैं। प्राचीन वास्तुकला में हवेलियों से प्रेरित प्रांगण और हवादार बनाने के लिए खिड़कियों को जालीदार बनाया गया है। एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए 5 स्टार होटल भी बन रहा है।

(इनपुट- राहुल ठाकुर)

Latest India News



[ad_2]
जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, कब से सेवा होगी शुरू? – India TV Hindi

Fishing boat capsizes after colliding with sand barge in South Korea, kills 7 Today World News

Fishing boat capsizes after colliding with sand barge in South Korea, kills 7 Today World News

Artist Abramovic turns from the extreme to silence Today World News

Artist Abramovic turns from the extreme to silence Today World News