in

Haryana: अमर उजाला का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान, भिवानी में पुलिस की पाठशाला में स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ Latest Haryana News

Haryana: अमर उजाला का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान, भिवानी में पुलिस की पाठशाला में स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में पुलिस की पाठशाला
– फोटो : संवाद

विस्तार


नई पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने और जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया। वहीं उन्होंने स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहकर कार्य करने के प्रति भी सजग किया। इस मौके पर पुलिस की महिला पुलिस थाना, डॉयल 112 की टीम, जिला यातायात पुलिस व साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम की तरफ से भी स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचने और महिला व बाल विरुद्ध अपराध के प्रति सजग किया। 

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक भिवानी नितिश अग्रवाल ने कहा कि अमर उजाला का युद्ध नशे के विरुद्ध महा अभियान नशा के खिलाफ चलाई गई एक बहुत अच्छी मुहिम है। इससे हर नागरिक को जुड़ना चाहिए और आसपास के लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशा से दूर रहकर ही अपने जीवन में लक्ष्य को पा सकती है। उन्होंने कहा कि नशा घर परिवार को भी बर्बाद कर देता है। पुलिस प्रशासन भी नशा के विरुद्ध व्यापक स्तर पर गांव-गांव में अभियान चला रहा है। युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने के लिए पुलिस खेल गतिविधियां करा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को नशा से दूर रहने और नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई। 

साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने स्कूली बच्चों को टास्क देकर पैसा कमाने, डिजिटल अरेस्ट, सहित साइबर ठगी के नए तौर तरीकों से सावधान रहने और इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसी भी अनजान व्हाट्सअप ग्रुप से नहीं जुड़ने और अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को न हीं खोलने की भी सलाह दी। इस मौके पर महिला पुलिस थाना की टीम ने भी बच्चों को बाल विरुद्ध अपराध के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और उन्हें विपरित परिस्थिति में किन नंबरों से पुलिस की हेल्प लेनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या कुसुम शर्मा ने भी अतिथियों का स्वागत किया। संवाद

[ad_2]
Haryana: अमर उजाला का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान, भिवानी में पुलिस की पाठशाला में स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

Syria war: Fall of Damascus appears to align with long-time goals of neighbour Turkiye Today World News

Syria war: Fall of Damascus appears to align with long-time goals of neighbour Turkiye Today World News

The View From India newsletter: The dramatic fall of Damascus Today World News

The View From India newsletter: The dramatic fall of Damascus Today World News