[ad_1]
इसमें रुपयों के लेनदेन का जिक्र है। इस कारण दुष्यंत मानसिक रूप से परेशान था। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच के मुताबिक नैब सिंह ने परिजनों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया और उनके बेहोश होने पर उसने अपने पिता का गला रेत कर हत्या कर दी।
इसके बाद मां अमृत कौर और पत्नी अमनप्रीत का गला दबाकर मार दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। आरोपी को वारदात करते देख उसने अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की। आरोपी ने उसे भी जहरीला पदार्थ दिया, मगर वह किसी तरह बच गया।

तंग करने वालों में दो पुलिसकर्मी, सोनीपत का परिवार
सुसाइड नोट के मुताबिक दुष्यंत को सोनीपत का रहने वाला परिवार पैसे के लेनदेन के लिए तंग कर रहा था। इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उनसे तंग आकर दुष्यंत ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साहिल की शिकायत पर कोमल, विक्रम, संदीप, चंद्रभान, सलिंद्र, धनपत सिंह, पुलिसकर्मी रोहित, शिव मुनि और मृतक दुष्यंत को नामजद किया है।
आज कराए जाएंगे पोस्टमार्टम
थाना शाहाबाद प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें मृतक दुष्यंत समेत नौ के खिलाफ हत्या करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
तीन का कत्ल कर खुद दी जान: बाप का रेता गला… मां और पत्नी को भी मारा, फिर की खुदकुशी; इसलिए खत्म किया परिवार