in

WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण – India TV Hindi Today Sports News

WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
WTC फाइनल में जा सकती हैं ये चार टीमें

WTC Final Scenarioभारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी में, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गई। पिंक बॉल टेस्ट मैच में यह हार सिर्फ दो दिन और एक सेशन में ही हो गई। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में खराब रही, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 180 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।  

इस हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत का पीसीटी अब 57.29 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 60.71 पीटीसी अंक के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 59.26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस रेस में श्रीलंका की टीम भी शामिल है। जो फाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में आइए इन चारों देशों के फाइनल में जाने के समीकरण पर एक नजर डालते हैं।

  • भारत की WTC फाइनल की संभावनाएं  

बचे हुए मैच: 3 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)  

वर्तमान पीसीटी: 57.29  

भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए हर मैच जीतना जरूरी होगा। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीनों मैच जीत लेता है, तो पीसीटी 64.05 तक पहुंच सकता है। अगर भारत सीरीज 4-1 से जीतता है, तो फाइनल में जगह पक्की होगी, चाहे ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ अपनी आगामी सीरीज जीत भी जाए। 

  • ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल की संभावनाएं

बचे हुए मैच: 5 (3 भारत के खिलाफ, 2 श्रीलंका के खिलाफ)  
वर्तमान पीसीटी: 60.71  

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अगर वे सभी मैच जीतते हैं, तो पीसीटी 71.05 तक पहुंच जाएगा। भारत के खिलाफ दो और जीत और श्रीलंका पर क्लीन स्वीप से भी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।  

  • साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल की संभावनाएं

बचे हुए मैच: 3 (1 श्रीलंका के खिलाफ, 2 पाकिस्तान के खिलाफ)  
वर्तमान पीसीटी: 59.26  

साउथ अफ्रीका के पास भी फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है। अगर वे तीनों मैच जीतते हैं, तो पीसीटी 69.44 होगा।  अगर वे श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ करते हैं, तो पीसीटी 61.11 रहेगा, जो फाइनल के लिए पर्याप्त हो सकता है।  

  • श्रीलंका की WTC फाइनल की संभावनाएं

 बचे हुए मैच: 3 (1 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)  
वर्तमान पीसीटी: 50  

श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने होंगे। अगर वे तीनों मैच जीतते हैं, तो पीसीटी 61.53 होगा। अगर वे सिर्फ दो मैच जीतते हैं, तो उनका पीसीटी 53.84 रहेगा, जो फाइनल के लिए काफी नहीं होगा। ऐसे में उन्हें बचे हुए सभी मैच जीतने जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा के इस बयान से मची हलचल

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिला रोहित शर्मा का साथ, उनके गुस्से को बताया सही

Latest Cricket News



[ad_2]
WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण – India TV Hindi

Air India Express का AIX Connect के साथ मर्जर हुआ पूरा – India TV Hindi Business News & Hub

Air India Express का AIX Connect के साथ मर्जर हुआ पूरा – India TV Hindi Business News & Hub

FDI inflows into India cross  trillion, establishes country as key investment destination Business News & Hub

FDI inflows into India cross $1 trillion, establishes country as key investment destination Business News & Hub