in

एशिया कप की तैयारी जल्द शुरू करेगी टीम इंडिया, कोच ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Sports News

एशिया कप की तैयारी जल्द शुरू करेगी टीम इंडिया, कोच ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के लिए अपनी तैयारी 14 मार्च से शुरू करेगी। यह नेशनल शिविर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आखिरी लीग मैच के दो दिन बाद होगा। भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच मनोलो मार्केज ने एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को एक लंबे शिविर का प्रस्ताव दिया था, जो ड्रॉ से एक दिन पहले सामने आया। मार्केज, जिन्होंने इगोर स्टिमक से पद भार संभालने के बाद चार मैचों में कोई बड़ी सफलता नहीं हासिल की है, उन्होंने एआईएफएफ के सीनियर अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ कई बैठकें कीं। एआईएफएफ ने बयान में कहा कि हमारे विपणन भागीदारों से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि नेशनल शिविर 14 मार्च को शुरू हो सकता है, जो आईएसएल के अंतिम लीग मैच के दो दिन बाद होगा।

क्या बोले हेड कोच

56 साल के स्पेनिश कोच मार्केज ने अपनी तैयारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि मेरे और एआईएफएफ अध्यक्ष, सीनियर अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ दो दिनों तक बैठकें हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी तैयारी से भारतीय टीम एशियाई कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, एआईएफएफ द्वारा जारी बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि एशियाई कप क्वालीफायर के लिए ड्रॉ सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे होगा।

मार्केज के लिए यह समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के साथ कोई बड़ी सफलता नहीं प्राप्त की है, और क्वालीफायर की तैयारी के दौरान टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। इस बीच, टीम को इस चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट के लिए तैयार करने की दिशा में एआईएफएफ की रणनीति महत्वपूर्ण होगी, जो भारतीय फुटबॉल के भविष्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

पिछले एशिया कप में कैसा था टीम इंडिया का प्रदर्शन

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब था। भारतीय टीम उस सीजन ग्रुप बी का हिस्सा थी। ग्रुप बी में टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया की टीम भी थी। टीम इंडिया को इन तीनों टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 0-2, उज्बेकिस्तान ने 0-3 और सीरिया ने 0-1 से हराया था। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर थी।

यह भी पढ़ें

WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा के इस बयान से मची हलचल



[ad_2]
एशिया कप की तैयारी जल्द शुरू करेगी टीम इंडिया, कोच ने किया कंफर्म – India TV Hindi

रोहित ने टीम इंडिया की लगाई क्लास! जानें क्यों की बुमराह की तारीफ Today Sports News

रोहित ने टीम इंडिया की लगाई क्लास! जानें क्यों की बुमराह की तारीफ Today Sports News

Syria’s Assad and his family are in Moscow after Russia granted them asylum, say Russian news agencies Today World News

Syria’s Assad and his family are in Moscow after Russia granted them asylum, say Russian news agencies Today World News