in

Bhiwani News: नशे के खिलाफ सर्वसमाज हुआ एकजुट Latest Haryana News

Bhiwani News: नशे के खिलाफ सर्वसमाज हुआ एकजुट Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में जीतू पतित पावन पाठशाला में आयोजित नशे के खिलाफ महापंचायत में मौजूद सर्व समाज के लोग

भिवानी। नशे के खिलाफ रविवार को हुई महापंचायत में सर्वसमाज एकजुट हो गया है। नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। अभियान चलाने के लिए महापंचायत में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। सर्वसमाज ने भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के आवास पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर समर्थन मांगा है।

Trending Videos

रविवार को हनुमान गेट स्थित स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में सर्वसमाज की महापंचायत में प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी। संत कबीर देव शिक्षा समिति के प्रधान भगवानदास कालिया, सुरेंद्र इंदौरा, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, अधिवक्ता पवन कुमार डेनवाल ने बताया कि जिले में नशे के कारोबारी अपने फायदे के लिए युवाओं को पथभ्रष्ट कर नशे के दलदल में धकेल रहे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि नशे के खिलाफ अब सर्वसमाज एकजुट हो गया है। पूर्व मंत्री व विधायक घनश्याम सर्राफ व प्रशासन का सहयोग लेकर शहर में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहले नशा करने व बेचने वालों को समझाया जाएगा कि वे अवैध धंधे से दूर रहें। महापंचायत की अध्यक्षता साधुराम इंदौरा ने की।

महापंचायत ने अमर उजाला के अभियान की सराहना की

महापंचायत में मौजूद सदस्यों ने अमर उजाला के युद्ध, नशे के विरुद्ध अभियान की सराहना की। वहीं, क्यूआर कोड को स्कैन कर इस अभियान से भी प्रबुद्धजनों ने नाता जोड़ा। इस दौरान अभियान के बारे में महापंचायत में मौजूद लोगों ने भी अमर उजाला की इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाने और युवाओं को नशे से बचाने को एक कारगर कदम बताया।

[ad_2]
Bhiwani News: नशे के खिलाफ सर्वसमाज हुआ एकजुट

Ambala News: रागी जत्थों के शबद कीर्तन से संगत निहाल Latest Haryana News

Ambala News: रागी जत्थों के शबद कीर्तन से संगत निहाल Latest Haryana News

Ambala News: बस अड्डे से मिला स्टेशन से गायब लैपटॉप बैग Latest Haryana News

Ambala News: बस अड्डे से मिला स्टेशन से गायब लैपटॉप बैग Latest Haryana News