{“_id”:”6755e6512328998b510ade19″,”slug”:”after-the-settlement-in-the-food-plant-the-employee-was-beaten-up-again-case-registered-ambala-news-c-36-1-sknl1017-134104-2024-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: फूड प्लांट में समझौते के बाद दोबारा कर्मचारी से मारपीट, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। मोहड़ा के एक फूड प्लांट में दो कर्मचारियों के बीच हुई आपसी मारपीट का मामला हमले में बदल गया। जब एक युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर और प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए अन्य कर्मचारियों को मारपीट करके घायल कर दिया। फूड प्लांट के कर्मचारी शिव चरण की शिकायत पर शाहपुर गांव निवासी मोहित सहित अन्य के खिलाफ पड़ाव थाने में मामला दर्ज किया है। शिव चरण ने बताया कि 6 दिसंबर को किसी बात को लेकर मोहित और विकास में झगड़ा हुआ था, लेकिन शाम को ही दोनों में समझौता हो गया। बावजूद इसके मोहित ने रंजिशन 7 दिसंबर को फूड प्लांट में जबरदस्ती घुसकर मारपीट की और कई कर्मचारियों को घायल कर दिया। इसमें उसे भी गंभीर चोट आई है।