[ad_1]
पटौदी व सोहना कस्बे में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर रोजमर्रा हो रहे अत्याचार व ज्यादतियों को लेकर नागरिकों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तथा हिन्दू समुदाय की सुरक्षा को लेकर सोहना नायब तहसीलदार सुरेश कुमार की मार्फ़त राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, नायब तहसीलदार ने उक्त ज्ञापन को सम्बंधित अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है।
रविवार को सोहना कस्बे में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार व ज्यादतियों को लेकर नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त विरोध प्रदर्शन हिन्दू जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित किया था। जिसमें काफी संख्या में साधु संतों, वकीलों, पंच, सरपंच, व्यापारियों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया था। उक्त प्रदर्शन पंजाबी धर्मशाला से प्रारम्भ होकर कस्बे से बाजारों से गुजरकर अनाजमंडी में पहुंचकर समाप्त हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समुदाय की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई है। इस अवसर पर जयानंद महाराज, अतुल आनंद महाराज, आचार्य इंद्रदेव महाराज, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, सोहना बार एसोसिएशन प्रधान सतीश खटाना, एडवोकेट देवदत्त शर्मा, मुकेश गर्ग एडवोकेट, डॉक्टर यशवीर, राजेन्द्र, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज राघव, रामचन्द्र आदि के अलावा काफी लोग मौजूद रहे। वहीं पटौदी में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
[ad_2]
VIDEO : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुग्राम में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन