[ad_1]
प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू का मुख्य गेट।
भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की ओर से यूजी व पीजी कोर्सों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। ये परीक्षाएं 12 दिसंबर से आरंभ होकर 30 दिसंबर तक चलेगी।
परीक्षाओं का आयोजन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं छह दिसंबर शुरू करवाई जा चुकी हैं। दरअसल, सीबीएलयू के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय कैंपस में पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 दिसंबर से आरंभ होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से थ्योरी डेटशीट जारी कर दी गई है।
इन परीक्षाओं में एमए अर्थशास्त्र, एमकॉम, एमबीए, एमपीइएस, एमएससी योग के विभाग शामिल है। साथ ही, इन्हीं कोर्सों से संबंधित जिस भी विषय में विद्यार्थियों की री अपीयर है। उन सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं का आयोजन भी मुख्य परीक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ ही होगा। इसके बाद नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
[ad_2]
Bhiwani News: 12 दिसंबर से आरंभ होगी सीबीएलयू के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं