in

BSNL फ्लावर नहीं फायर है, Jio-Airtel और Vi का इस प्लान ने कर दिया बड़ा नुकसान – India TV Hindi Today Tech News

BSNL फ्लावर नहीं फायर है, Jio-Airtel और Vi का इस प्लान ने कर दिया बड़ा नुकसान – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
BSNL ने अपने सस्ते प्लान्स से जियो एयरटेल और वीआई की टेंशन बढ़ाई।

BSNL became fire for Jio, Airtel and VI: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से जियो, एयरटेल और वीआई की टेशन बढ़ा रहा है। BSNL ने अपने पोर्टफोलियों में कई सारे ऐसे सस्ते प्लान्स ऑफर किए हैं जिसमें फ्री कॉलिंग, डेटा जैसे शानदार बेनिफिट्स दिए जाते हैं। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के कारण ही लाखों जियो एयरटेल यूजर्स बीएसएनएल के साथ जुड़ चुके हैं। 

Jio-Airtel और Vi का तगड़ा नुकसान

हाल ही में BSNL ने अपने ऑधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके बताया था कि जुलाई के महीने के बाद से सिर्फ चार महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े हैं। जहां प्लान्स महंगे होने की वजह से जियो एयरटेल और वीआई के यूजर्स में गिरावट आ रही है वहीं BSNL की मौज हो गई है। 

जब से Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से बीएसएनएल मौके का फायदा उठाते लगातार सस्ते प्लान्स पेश कर रहा है। महंगे प्लान्स से बचने के लिए यूजर्स अब सस्ते और अधिक दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स को तलाश कर रहे हैं। BSNL ने लिस्ट में एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने जियो और एयरटेल की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है। हालांकि अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं आपको यह नया प्लान आपको बड़ी राहत दे सकता है। 

BSNL के इस प्लान ने बढ़ाई टेंशन

BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। मतलब अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आप एक साल से ज्यादा दिनों के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाएंगे। BSNL इस 13 महीने वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग करते हैं। इसी के साथ आपको सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। बता दें कि इस प्लान को लेने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 2399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

BSNL का यह अधिक ब्राउजिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए बेहद खास है। इसमें 395 दिनों के लिए कुल 790GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। आप डेली 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को  Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon & Astrotell, Gameium, Zing Music और WOW Entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है। 

यह भी पढ़ें- Jio के नए सस्ते फोन की डिटेल आई सामने! मुकेश अंबानी जल्द कर सकते हैं लॉन्च



[ad_2]
BSNL फ्लावर नहीं फायर है, Jio-Airtel और Vi का इस प्लान ने कर दिया बड़ा नुकसान – India TV Hindi

#
देर तक यूरिन रोककर रखना खतरनाक, झेलनी पड़ सकती हैं ये गंभीर परेशानियां Health Updates

देर तक यूरिन रोककर रखना खतरनाक, झेलनी पड़ सकती हैं ये गंभीर परेशानियां Health Updates

लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री:  तेलंगाना में 1,500 करोड़ कर रही निवेश, एशिया और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट भी करेगी Business News & Hub

लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री: तेलंगाना में 1,500 करोड़ कर रही निवेश, एशिया और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट भी करेगी Business News & Hub