[ad_1]
मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में जीटी रोड पर गांव रायपुर रोडान के समीप एक ट्राला चालक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार पांच दोस्तों में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। पांच दोस्त मनाली घुमकर घर वापस जा रहे थे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम के गांव खलीलपुर निवासी बिट्टू के अनुसार वह बी फार्मेसी सेकंड ईयर में पढ़ता है। वह अपने पांच दोस्तों के साथ मनाली घुमने गया था। 7 दिसंबर वह मनाली से घर के लिए चले थे। गाड़ी को वह खुद चला रहा था। उसकी साइड वाली सीट पर भिवानी के कोट निवासी मानसु बैठा था तो पीछे वाली सीट पर नांगलोई दिल्ली निवासी मनीष चौहान, शिवम व मेरठ के देव नगर निवासी प्रियांशु बैठा था।
वह 8 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे जीटी रोड पर गांव रायपुर रोडान के समीप पहुंचे। इस दौरान उनके पीछे से एक तेज रफ्तार से ट्राला आ रहा था। जिसमें ट्रैक्टर लोड थे। उस ट्राला चालक ने लापरवाही से उनकी कार को ओवरटेक कर साइड मार दी। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मानसु, मनीष चौहान व प्रियांशु घायल हो गए। शिवम बाल बाल बच गाया। राहगीरों ने घायल अवस्था में उन्हें नीलोखेड़ी के अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से मानुस व मनीष चौहान को डॉक्टर ने करनाल रेफर कर दिया तो वहीं प्रियांशु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Karnal: मनाली घुमकर आ रहे दोस्तों के साथ हुआ हादसा, एक की हुई मौत; जीटी रोड पर हुआ हादसा