in

अठगामा के रूप में बनी दादरी की आठवीं खाप: फोगाट-19 के प्रधान बोले- मुझे पंचायत की जानकारी नहीं Latest Haryana News

अठगामा के रूप में बनी दादरी की आठवीं खाप: फोगाट-19 के प्रधान बोले- मुझे पंचायत की जानकारी नहीं  Latest Haryana News

[ad_1]

अठगामा के रूप में रविवार को जिले की आठवीं खाप अस्तित्व में आ गई है। फोगाट खाप-19 से जुड़े 8 गांवों के लोगों ने रविवार को घसोला में पंचायत कर अठगामा का गठन किया। घसोला पूर्व सरपंच रणबीर सिंह को प्रधान चुना गया और उसके बाद अन्य पदाधिकारी चुने गए। अठगामा पदाधिकारियों ने 27 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई है। पदाधिकारियों का कहना है कि फोगाट-19 के साथ भाईचारा रहेगा, लेकिन उनका संगठन अलग रहेगा।

Trending Videos

बता दें कि एक दिसंबर को शहर के बाबा स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप-19 का प्रधान चुनने के लिए सर्वजातीय पंचायत की गई थी। सुरेश फोगाट को प्रधान चुनने पर पंचायत में मौजूद लोग दो धड़ों में बंट गए थे और  नॉन फोगाट आठ गांवों के लोगों ने कुछ देर बाद ही नई अनाज मंडी रेस्ट हाउस में बैठक की जिसमें अलग से खाप बनाने पर मंथन किया गया। इसके बाद सभी ने आठों गांवों की पंचायत बुलाकर यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया। फिर उन्होंने गांव-गांव जाकर इसकी जानकारी दी।

निर्णय अनुसार रविवार को घसोला गांव में दादा समाध वाला धाम पर दोपहर 12 बजे पंचायत की गई। पंचायत की अध्यक्षता पातुवास के पूर्व सरपंच जिले सिंह ने की। शुरुआत में एजेंडा रखा गया और उसके बाद मौजिज लोग अलग कमरे में चले गए। वहां 40 लोगों की कमेटी की ओर से लिए गए फैसले अनुसार पदाधिकारियों का चयन किया गया और उसके बाद मौजूद लोगों के समक्ष उनके नाम रखे गए। दो घंटे बाद पंचायत का समापन किया गया।

जानिये…किसे मिली किस पद की जिम्मेदारी

धर्मपाल महराणा को संरक्षक, घसोला पूर्व सरपंच रणबीर सिंह को प्रधान, सतबीर गोठड़ा को उपप्रधान, करतार संतोकपुरा को सचिव, राजबीर बलकरा को खजांची और खेड़ी सनवाल पूर्व सरपंच आजाद को सहसचिव चुना गया।

750 साल पुरानी है फोगाट खाप-19

पातुवास, महराणा, खेड़ी, संतोकपुरा, गोठडा, रामनगर, घसोला और बलकरा फोगाट खाप-19 से जुड़े हुए थे और अब इन गांवों ने अठगामा खाप बना ली है। वहीं, फोगाट खाप-19 के मौजिज लोगों की मानें तो उनकी खाप का इतिहास करीब 750 साल पुराना है। बाबा स्वामी दयाल ने बिल्लण सिंह को फोगाट गोत्र दिया था। खाप से जो 19 गांव जुड़े हैं उनमें आठ नॉन जाट गांव हैं और आपसी भाईचारे के चलते वो फोगाट खाप-19 में शामिल थे।

अधिकारी के अनुसार

घसोला में हुई पंचायत की मुझे जानकारी नहीं है। हो सकता है हर गांव से एक-दो लोग एकत्र हुए हो। जो भाई नाराज हैं वो भी हमारे हैं और उन्हें मनाने का प्रयास किया जाएगा। फोगाट खाप-19 थी, 19 है और 19 ही रहेगी। -सुरेश फोगाट, प्रधान, फोगाट खाप-19।

एक दिसंबर को हुई पंचायत में हमारे आठ गांवों की बातें नजरअंदाज की गई और इसके चलते आज पंचायत कर अठगामा खाप घसोला बनाई गई। मुझे प्रधान चुना गया है और फोगाट खाप से हमारा भाईचारा पहले जैसा ही रहेगा। -रणबीर सिंह, प्रधान, अठगामा खाप घसोला।

[ad_2]
अठगामा के रूप में बनी दादरी की आठवीं खाप: फोगाट-19 के प्रधान बोले- मुझे पंचायत की जानकारी नहीं

Hisar News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पानीपत भेजी जाएंगी 170 से ज्यादा रोडवेज बसें, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी  Latest Haryana News

Hisar News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पानीपत भेजी जाएंगी 170 से ज्यादा रोडवेज बसें, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में 9 दिसंबर से होगा गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ, तैयारियां तेज Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में 9 दिसंबर से होगा गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ, तैयारियां तेज Latest Haryana News