[ad_1]
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठन नेहरू पार्क में एकजूट हुए। इसके बाद गोहाना रोड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर डीसी को ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को रुकवाने की मांग की।
सनातन रक्षा मंच ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। इसको लेकर बांग्लादेश की सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। इस मार्च में हिंदुओं के कई संगठन शामिल हुए। यह मार्च करीब एक किलोमीटर तक निकाला गया। इस दौरान हिंदू नेताओं में काफी गुस्सा नजर आ रहा था।
लाउडस्पीकर के साथ रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान बांग्लादेश के नेताओं को प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे। रोष मार्च में बजरंग दल, बीजेपी समेत कई हिंदू संगठन शामिल हुए।
[ad_2]