[ad_1]
आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में आया भयंकर तूफान डाराघ (Darragh) अब काफी घातक हो गया। हवा की रफ्तार 80-90 मील प्रति घंटा तक पहुंच गई है। वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में तूफान डाराघ (Darragh) के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में लाखों लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। तूफान के चलते पेड़ों के गिरने और इमारतों से मलबा गिरने का भी खतरा है।
तूफान डाराघ को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने तूफान की चेतावनी शनिवार को जारी की है। पश्चिमी और दक्षिणी वेल्स तथा ब्रिस्टल चैनल तट को कवर करते हुए ये चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
लोगों को भेजा गया मोबाइल पर भेजा गया अलर्ट
तूफान के चलते दक्षिण वेल्स और पश्चिमी इंग्लैंड में हजारों घरों में बिजली नहीं है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिजली कटने की स्थिति में टॉर्च, बैटरी और पावर पैक जैसी जरूरी चीजें साथ रखें। 30 लाख लोगों को उनके मोबाइल पर इमर्जेंसी अलर्ट भेजा गया है। इसमें उन्हें घर के अंदर रहने और गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी गई है।
इमारतें और पेड़ गिर सकते हैं
उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और पश्चिमी इंग्लैंड के लिए शनिवार सुबह तक एम्बर मौसम की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है। छतों से टाइलें उड़ सकती हैं। बिजली कटौती की आशंका है। पेड़ गिरने के कारण सड़कें और पुल बंद हो सकते हैं।
सरकारी गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश
बता दें कि पिछले महीने बर्ट और कॉनल तूफानों के कारण आई भयंकर बाढ़ के बाद अब ये दूसरा तूफान है। डाराघ इस मौसम का चौथा नामित तूफान है। मौसम विभाग ने लोगों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। तूफान काफी प्रभावशाली रह सकता है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है।
[ad_2]
‘घर से न निकलें बाहर, टॉर्च को रखें पास,’ 30 लाख लोगों को भेजे गए इमरजेंसी मैसेज – India TV Hindi