in

चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB चेयरमैन के बड़े बोल, ICC पर भी कस दिया तंज; जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB चेयरमैन के बड़े बोल, ICC पर भी कस दिया तंज; जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

[ad_1]

PCB Chairman on Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने शनिवार को बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग स्थगित कर दी गई है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भविष्य एक बार फिर अधर में लटका हुआ दिख रहा है. बता दें कि ICC ने 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी करवाने का फैसला लिया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने आने से यह टूर्नामेंट महीनों से विवादित बना हुआ है. उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को आश्वासन दिया है कि वो अपने देशवासियों को निराश नहीं करेंगे.

लाहौर में मीडिया इंटरव्यू में मोहसिन नकवी ने बताया, “हमारी ICC के साथ आज मीटिंग थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. जैसे ही टूर्नामेंट को लेकर कोई फैसला आता है, हम आप सबको जानकारी मुहैया करा देंगे.” नकवी ने अपने देश के लोगों का विश्वास जीतने के लिए यह भी कहा, “हम अपने देशवासियों को निराश नहीं करेंगे.”

ICC पर कस दिया तंज

पीसीबी के चेयरमैन चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित अधिक जानकारी देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि चर्चाएं जारी हैं, लेकिन कुछ तय होने से पहले ही स्टेटमेंट जारी कर देना सही नहीं है. उन्होंने विश्वास जताया कि जो भी फैसला आएगा, वो पाकिस्तान और इंटरनेशनल क्रिकेट के हित में होगा. नकवी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन ICC पर तंज कसते हुए यह जरूर कहा, “यदि ICC उन्नति करता है तो क्रिकेट की भी उन्नति होगी. यदि ICC के अंदर कोई खराबी है, वो पूरी दुनिया के सामने आ जाएगी.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से चर्चाओं में सकारात्मक पहलू रखे गए हैं. हालांकि वो नए ICC चेयरमैन जय शाह के बारे में कुछ भी कहने से बचते दिखे. बताते चलें कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुकी है और फिलहाल के लिए हाइब्रिड मॉडल ही एकमात्र विकल्प नजर आता है.

यह भी पढ़ें:

Watch: एडिलेड टेस्ट में तीसरे अंपायर से भी हो गई बड़ी चूक? आउट थे मिशेल मार्श?

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB चेयरमैन के बड़े बोल, ICC पर भी कस दिया तंज; जानें क्या कुछ कहा

BCCI के नए सेक्रेटरी का हो गया खुलासा, जय शाह की लेंगे जगह  – India TV Hindi Today Sports News

BCCI के नए सेक्रेटरी का हो गया खुलासा, जय शाह की लेंगे जगह – India TV Hindi Today Sports News

Aap Ki Adalat: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कब जाएंगे रामलला के दर्शन करने?  – India TV Hindi Politics & News

Aap Ki Adalat: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कब जाएंगे रामलला के दर्शन करने? – India TV Hindi Politics & News