[ad_1]
राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी राव खेमचंद स्पोर्ट्स अकेडमी में योगासन कर
रेवाड़ी। पांचवीं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन बेंगलुरु (कर्नाटक) में 12 से 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा राज्य की टीम का नेशनल कैंप जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से राव खेमचंद स्पोर्ट्स अकेडमी बोहतवास अहीर में लगाया जा रहा है। यह कैंप 8 दिसंबर तक चलेगा।
योगासन खेल संघ रेवाड़ी के अध्यक्ष व हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. युद्धवीर ने बताया कि राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का नेशनल कैंप बोहतवास अहीर में लगाया जा रहा है। जिसमें नेशनल कोच नितिन कुमार व कोच प्रियंका ने खिलाड़ियों को कोचिंग देने का कार्य कर रहे हैं।
कोच नितिन कुमार ने बताया कि यहां पर खिलाड़ियों को पारंपरिक योगासन, आर्टिस्टिक पेयर, रिद्मिक पेयर योगासन तथा आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप की बारीकी से गुणवत्तापूर्वक तैयारी करवाई जा रही है। शनिवार को बच्चों की तैयारी का प्रदर्शन स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों सामने किया गया। इसमें योगासन खेल संघ (रेवाड़ी) की उपाध्यक्ष डॉ. पवित्रा राव, डॉक्टर देवेंद्र यादव, संगीता यादव, जॉइंट सेक्रेटरी राकेश छिल्लर, प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, एडमिन काउंसलर डॉ. ओपी यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rewari News: बोहतवास अहीर में लगे नेशनल कैंप में चयनित खिलाड़ी कर रहे योग का अभ्यास