{“_id”:”67549621486ced65770a37ce”,”slug”:”another-accused-arrested-in-assault-and-kidnapping-narnol-news-c-196-1-nnl1004-118959-2024-12-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: मारपीट व अपहरण में एक और आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 08 Dec 2024 12:08 AM IST
नारनौल। मारपीट व अपहरण के मामले में अटेली पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान जितेंद्र वासी अटेली मंडी वार्ड नंबर 2 के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता सुनील कुमार निवासी उनिंदा ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई कि छोटे भाई अनिल कुमार ने अटेली बाईपास के पास एसआर रिसोर्ट कर रखा है। एक दिसंबर को वह घर पर मौजूद था, उसे साढ़े 11 बजे सूचना मिली की होटल के पास शराब ठेका के पास अनिल कुमार के साथ कुछ लोग लाठी डंडों से मारपीट कर रहे हैं। वह अनिल कुमार का अपहरण करके अपने साथ ले गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। संवा
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मारपीट व अपहरण में एक और आरोपी गिरफ्तार