[ad_1]

किसान हमारे अन्नदाता हैं और अगर उनकी कोई मांग या समस्या है तो उसे लेकर प्रदेश व केंद्र की सरकार संवेदनशील हैं। यह बात दादरी पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही। कहा कि सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने के लिए तैयार है और पहले भी सरकार ने किसानों को सम्मान दिया है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़कर पल्ला झाड़ रही है जबकि हकीकत यह है कि जनता कांग्रेस को वोट ही नहीं देना चाहती। हरियाणा कांग्रेस की अंदुरनी कलह खत्म नहीं हो रही है और यही कारण है कि अब तक नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया गया है। कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए और नेता जब तक ऐसा नहीं करेंगे तब तक उनकी आपसी फुट उभरकर सामने आएगी। वहीं, दादरी मे राज्यसभा सांसद को विभिन्न संगठनों ने सम्मान किया।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा बोले, किसान हमारे अन्नदाता, सरकार उनकी हर समस्या पर संवेदनशील