in

Charkhi Dadri News: गांव कादमा की गलियों और सड़क किनारे भरा दूषित पानी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: गांव कादमा की गलियों और सड़क किनारे भरा दूषित पानी  Latest Haryana News

[ad_1]


दूषित पानी की निकासी का प्रबंध न होने पर रोष जताते ग्रामीण।

कादमा। गांव कादमा में दूषित पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं हो सके हैं। इस कारण गलियों और सड़क किनारे दूषित पानी भरा है। ऐसे में लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से समस्या सुलझाने की मांग कई बार है। इसके बावजूद समाधान होने के कारण लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने विभाग पर समस्या की अनदेखी का आरोप लगा जिला प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की।

Trending Videos

ग्रामीण सत्यवीर शर्मा, महेंद्र, गजे सिंह, धनपत, लक्कीराम, अशोक कुमार और दुकानदार विकास आदि ने कहा कि कादमा गांव की आबादी करीब 11,000 है।

इस कस्बे में करीब तीन सौ दुकानें हैं। इसके बावजूद दूषित पानी की निकासी न होने के कारण गांव की गलियों, मुख्य रास्तों और सड़काें पर जलभराव हो रहा है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि दूषित जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी होती है। लंबे समय से जलभराव के कारण बीमारियां फैलने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि दूषित जलभराव से आने वाली दुर्गंध के कारण उनका दुकानों में बैठना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि वे समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या पर संज्ञान नहीं लिया गया। इस कारण समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: गांव कादमा की गलियों और सड़क किनारे भरा दूषित पानी

Hisar News: बास बादशाहपुर में गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: बास बादशाहपुर में गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, केस दर्ज Latest Haryana News

Bhiwani News: सेठ कालीचरण का योगदान Latest Haryana News

Bhiwani News: सेठ कालीचरण का योगदान Latest Haryana News