[ad_1]
हांसी में हिसार चुंगी पर सवारियों से भरी एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन बस को हल्का नुकसान हुआ। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर खुलवाया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब हिसार-झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर चल रही रोडवेज बस हिसार से हांसी आ रही थी। बस के ठीक पीछे एक डंपर चल रहा था। जैसे ही बस हिसार चुंगी पर पहुंची, डंपर चालक ने तेज गति से बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे डंपर की साइड बस से टकरा गई।
टक्कर के बाद बस का साइड मिरर टूट गया और साइड में हल्के स्क्रैच आए। हादसे के बाद बस और डंपर चालक के बीच तीखी बहस हुई। स्थानीय लोगों ने मौके पर इकट्ठा होकर घटना को देखा।
[ad_2]
VIDEO : हांसी में डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, यात्री बाल-बाल बचे