in

अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, भूवैज्ञानिकों रख रहे हैं पैनी नजर – India TV Hindi Today World News

अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, भूवैज्ञानिकों रख रहे हैं पैनी नजर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
Alaska Mount Spurr Volcano

एंकरेज: अलास्का के सबसे बड़े शहर के पास ज्वालामुखी के नीचे इस साल भूकंप की बढ़ती घटनाओं ने भूवैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एंकरेज से लगभग 129 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज्वालामुखी ‘माउंट स्पर’ पिछली बार 1992 में फटा था और इस दौरान लगभग 19 किलोमीटर दूर तक इसकी राख हवा में फैल गई थी जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी और लोगों को मास्क लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

जारी किया गया था अलर्ट

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार ज्वालामुखी में एक और विस्फोट शहर के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। वेधशाला ने अक्टूबर में भूकंप से जुड़ी गतिविधि बढ़ने और उपग्रह के आंकड़ों से जमीन की स्थिति देखने के बाद ‘माउंट स्पर’ के लिए अलर्ट की श्रेणी को ‘येलो’ तक बढ़ा दिया था। 

ज्वालामुखी के नीचे भूकंप

वेधशाला के वैज्ञानिक डेविड फी ने बताया कि इस साल ज्वालामुखी के नीचे कम तीव्रता वाले लगभग 1,500 भूकंप आए जो साल भर में सामान्य तौर पर आने वाले लगभग 100 भूकंप से काफी अधिक हैं। फी ने कहा कि इनकी संख्या बहुत ज्यादा लग सकती है लेकिन यह ‘उतने भी अधिक नहीं है।’ यह ज्वालामुखी के फटने के संबंध में एक संकेत हो भी सकता है या नहीं भी।

2004 से 2006 तक क्या हुआ था?

इससे पहले 2004 से 2006 तक भूकंप से जुड़ी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं लेकिन उस दौरान कोई गंभीर विस्फोट नहीं हुआ था। वैज्ञानिक डेविड फी ने कहा, “हमें अपने आकड़ों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं दिख रहा है जो हमें बता सके कि विस्फोट होने वाला है।” (एपी) 

यह भी पढ़ें:

‘मार्शल लॉ’ को लेकर दक्षिण कोरिया में मचा ‘महासंग्राम’, अब राष्ट्रपति यून ने मांगी माफी

सीरिया सरकार के हाथ से गया दारा शहर, होम्स से हजारों लोगों ने किया पलायन; जानें कैसे हैं हालात

Latest World News



[ad_2]
अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, भूवैज्ञानिकों रख रहे हैं पैनी नजर – India TV Hindi

इंस्टाग्राम पर 1,20,0000 फोलोअर्स, मिलिये इन्फ्लुएंसर कृतिका अरोड़ा से…यूं ही नहीं सब कहते हैं इंग्लिश गुरू Haryana News & Updates

इंस्टाग्राम पर 1,20,0000 फोलोअर्स, मिलिये इन्फ्लुएंसर कृतिका अरोड़ा से…यूं ही नहीं सब कहते हैं इंग्लिश गुरू Haryana News & Updates

Gukesh vs Ding World Chess Championship 2024 Game 10 LIVE: Match tied at 4.5-4.5 as both look for breakthrough Today Sports News

Gukesh vs Ding World Chess Championship 2024 Game 10 LIVE: Match tied at 4.5-4.5 as both look for breakthrough Today Sports News