in

Rewari News: एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिलास्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक ली, दिए निर्देश Latest Haryana News

Rewari News: एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिलास्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक ली, दिए निर्देश  Latest Haryana News

[ad_1]


लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

रेवाड़ी। जिले में वीरवार को डेंगू के तीन केस मिलने के बाद आंकड़ा 403 पहुंच गया। वहीं डेंगू और न फैले इसके लिए एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिलास्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक ली।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि जलभराव एवं गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में घर के आस-पास एवं घर के अन्दर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आस-पास होने वाले जल जमाव, गमले एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का समुचित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है।

उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सड़कों में बने हुए गड्ढों को समय से पूर्व भरवाना भरवाना सुनिश्चित करें ताकि उन गड्ढों में डेंगू व मलेरिया मच्छरों का प्रजनन न हो सके।

डेंगू का मच्छर साफ पानी में है पनपता : सुरेन्द्र

सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र यादव ने बताया डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त की जांच एवं उपचार कराएं। स्वयं की ओर से कोई दवा लेकर सेवन न करें।

[ad_2]
Rewari News: एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिलास्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक ली, दिए निर्देश

Rewari News: मतदान के दूसरे दिन 579 में 476 रेल कर्मचारियों ने किया मत का प्रयोग  Latest Haryana News

Rewari News: मतदान के दूसरे दिन 579 में 476 रेल कर्मचारियों ने किया मत का प्रयोग Latest Haryana News

Rewari News: वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए 16 से लगेंगे पंजीकरण शिविर  Latest Haryana News

Rewari News: वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए 16 से लगेंगे पंजीकरण शिविर Latest Haryana News