[ad_1]
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को यथावत रखे जाने का असर शेयर मार्केट पर भी दिखा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था। लेकिन जैसे ही आरबीआई गवर्नर ने फैसला सुनाया, मार्केट गिर गया। धीरे-धीरे गिरावट कुछ कम हुई और बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स आज 0.07 फीसदी या 56 अंक की गिरावट के साथ 81,709 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.12 फीसदी या 30 अंक की गिरावट के साथ 24,677 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 3.21 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.34 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.50 फीसदी, बीपीसीएल में 1.28 फीसदी और डॉ रेड्डी में 1.10 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट अडानी पोर्ट्स में 1.51 फीसदी, सिप्ला में 1.42 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.09 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 1.08 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.99 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.23 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.94 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.10 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.24 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.23 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.42 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.09 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.03 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.03 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.06 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.05 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.01 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.13 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.33 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.20 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.11 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
[ad_2]
RBI ने नहीं दी राहत तो लाल हुआ शेयर बाजार, लुढ़क गये ये स्टॉक्स – India TV Hindi