[ad_1]
भिवानी में लावारिस गायों को संरक्षण प्रदान करने व जिले को कैटल फ्री बनाने के लिए भिवानी नगर परिषद ने गायों को पकडक़र गोशाला में भेजना शुरू कर दिया है। नगर परिषद के कर्मचारी लावारिस गायों को ट्रक से गोशालाओं में भेज रहे है। वहीं पशु चिकित्सक व उनकी टीम इन सभी गायों को गुलाबी टैग लगवाकर व वीडियो बनाकर गोशालाओं में छुड़वा रही है।
भिवानी गोशाला में शुक्रवार तक दो दिनों में 25 गौवंश को छोड़ा गया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने बताया कि प्रशासन व गोशालाओं के सहयोग से इन बेसहारा गायों का पुनर्वास किया जा रहा है। गायों को क्षमतानुसार गोशालाओं में भेजा जा रहा है। वीरवार शाम से गाय पकडऩे का कार्य शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सभी गायों को गुलाबी टैग लगावाकर उनका पूरा रिकॉर्ड अपने पास रख रहे है और वीडियाग्राफी भी की जा रही है। संवाद
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में लावारिस गायों को संरक्षण देते हुए शहर को कैटल फ्री बनाने का अभियान हुआ शुरू