in

दिल्ली हाईवे पर हादसा: ओवर स्पीड डस्टर डिवाइडर से टकराई, फिर कैश वैन को मारी टक्कर, चालक और गैनमैन की मौत Latest Haryana News

दिल्ली हाईवे पर हादसा: ओवर स्पीड डस्टर डिवाइडर से टकराई, फिर कैश वैन को मारी टक्कर, चालक और गैनमैन की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार में हादसा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली हाईवे पर विद्यादेवी जिंदल स्कूल के पास वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे ओवर स्पीड डस्टर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ से आ रही सेंट्रल बैंक की कैश वैन से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि वैन चालक रोहतक के बहु जमालपुर निवासी 35 वर्षीय संदीप और गैगमैन भगवतीपुर निवासी प्रेम की मौत हो गई। वैन में ही सवार गैनमैन सिंहपुरा निवासी जगमेंद्र, बहु अकबरपुर निवासी गोपाल और खरखड़ा निवासी रोहित घायल हो गए। इनका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Trending Videos

वहीं डस्टर में सवार मिर्चपुर निवासी और हांसी एफएसएल में तैनात पुलिस कर्मी अनिल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में सीएमओ डॉ. सपना गहलो, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। वहीं पुलिस ने कैश वैन को कब्जे में लिया है। वैन के अंदर कैश है।

बुजुर्ग माता- पिता का इकलौता सहारा था संदीप

रोहतक के बहु जमालपुर का रहने वाला 35 साल का संदीप अपने बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता सहारा था। संदीप की एक छोटी बहन है। माता-पिता बुजुर्ग होने के कारण घर की जिम्मेदारी संदीप के कंधों पर थी। संदीप ही सुबह और रात का खाना बनाता था। संदीप के चले जाने के बाद अब बुजुर्ग माता-पिता और छोटी बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि अभी तक परिजनों को दुर्घटना के बारे में जानकारी नहीं दी है।

[ad_2]
दिल्ली हाईवे पर हादसा: ओवर स्पीड डस्टर डिवाइडर से टकराई, फिर कैश वैन को मारी टक्कर, चालक और गैनमैन की मौत

‘Hazlewood will be missed but Australia has enough talent’ Today Sports News

‘Hazlewood will be missed but Australia has enough talent’ Today Sports News

आज लॉन्च होगा ISRO का प्रोबा-3 मिशन, क्या स्टडी करेगा और कल क्यों टली थी लॉन्चिंग?   – India TV Hindi Politics & News

आज लॉन्च होगा ISRO का प्रोबा-3 मिशन, क्या स्टडी करेगा और कल क्यों टली थी लॉन्चिंग? – India TV Hindi Politics & News