in

Rohtak News: नशे पर नकेल कसने निकली पुलिस, किसी को दौड़ाया किसी से कराई उठक बैठक Latest Haryana News

Rohtak News: नशे पर नकेल कसने निकली पुलिस, किसी को दौड़ाया किसी से कराई उठक बैठक  Latest Haryana News

[ad_1]


04सीटीके16..इंद्रा काॅलोनी में नशा रोकने के लिए लोगो से बातचीत करती पुलिस। संवाद

#

रोहतक। नशे पर नकेल कसने के लिए बुधवार सुबह से ही पुलिस टीम ने एक विशेष जांच अभियान चलाया। इंदिरा कॉलोनी समेत कई इलाकों में नशा खरीदने व तस्करी करने वालों की धरपकड़ शुरू की। जांच में कुछ लोगों के पास नशे में उपयोग होने वाली सामग्री मिली तो पुलिसकर्मियों ने किसी से उठक बैठक लगवाई तो किसी को दौड़ाया। बुधवार को पुलिस ने नशे की रोकथाम को लेकर जांच अभियान चलाया। इसके तहत इंदिरा कॉलोनी में सुबह से ही नशे के सौदागरों पर नजर रखी गई। नशा सप्लाई करने, खरीदने वाले व संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की गई।

Trending Videos

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों की तलाशी ली। इस दौरान कुछ लोगों के पास नशीला पदार्थ बरामद हुआ। कम मात्रा में नशा मिलने के चलते युवाओं से उठक बैठक करवाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। रेलवे ट्रैक व सुनसान जगह पर नशा कर रहे युवाओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दौड़ाया।

इंदिरा कॉलोनी निवासी निर्मल का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर नशा रोकने के लिए पुलिस की टीम को इंदिरा कॉलोनी में तैनात किया गया था। इसके बाद भी नशा के सौदागर कारोबार कर रहे था। इसकी शिकायत कॉलोनी के निवासी ने मंगलवार को एसपी से की थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सुबह से नशा लेने आ रहे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया। पुलिस कार्रवाई में कुछ के पास नशे में उपयोग होने वाली सामग्री भी बरामद की। जिनको को पुलिस कर्म सिटी थाने ले गया। हालांकि सिटी थाना प्रभारी ने युवकों को थाने लाने की बात से इनकार कर दिया।

नशे रोकने के लिए एसपी साहब के आदेश पर इंद्रा कालोनी में पुलिस टीम तैनात की गई है। टीम आते-जाते लोगों की तलाशी लेती रहती है। लेकिन पुलिस टीम की ओर से बुधवार को किसी भी युवक को नशे की सामग्री समेत थाना नहीं लाया गया है। निश्चित सामग्री लाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

रवींद्र सिह, प्रभारी, शहर थाना।

#

[ad_2]
Rohtak News: नशे पर नकेल कसने निकली पुलिस, किसी को दौड़ाया किसी से कराई उठक बैठक

#
Bhiwani News: सीबीएलयू में  एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हुआ कार्यक्रम Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू में एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हुआ कार्यक्रम Latest Haryana News

Rohtak News: गुणवत्ता मानकों पर 22 सैंपल फेल, दो पर चल रहा एडीसी कोर्ट में मुकदमा  Latest Haryana News

Rohtak News: गुणवत्ता मानकों पर 22 सैंपल फेल, दो पर चल रहा एडीसी कोर्ट में मुकदमा Latest Haryana News