in

‘रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम’, एक हाथ में यूरिन, दूसरे में ब्लड बैग, इन 2 तस्वीरों के हिना खान ने किया इमोशनल Latest Entertainment News

‘रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम’, एक हाथ में यूरिन, दूसरे में ब्लड बैग, इन 2 तस्वीरों के हिना खान ने किया इमोशनल Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान कैंसर की स्टेज थ्री से गुजर रही है. एक दो नहीं कई बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है. हर बार फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की गुजरिश भी की. कैंसर की इस जंग के बीच उन्होंने दो ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फैंस इमोशनल हो रहे हैं. इसी साल जून में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने म्यूकोसाइटिस और न्यूरोपैथिक दर्द जैसे दुष्प्रभाव का भी जिक्र किया था.

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को वो मोटिवेट करती रहती हैं, हाल ही में उन्होंने दो ऐसा तस्वीरों को शेयर किया, जिसको देख फैंस एक बार फिर उन्हें बहादुर और शेरनी बता रहे हैं.

तस्वीर के साथ लिखा खास कैप्शन
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी नजर आ रही हैं. उनके एक हाथ में ब्लड बैग (फोटो देख अनुमान लगाया जा रहा है) दिखाई दे रहा है. और दूसरे हाथ में यूरिन बैग नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-‘रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम और ठीक होने के लिए इस कॉरिडोर से गुजरती हुई मैं…एक समय में एक कदम.’ इसके साथ वे लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं कॉमेंट
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके दोस्त ही नहीं फैंस भी उनके लिए कॉमेंट कर उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल’ बता रहे हैं. एक ने कहा है- ‘मेरा दिल बहुत दुखी है. चितां मत कीजिए. मुझे यकीन आप बाउंस बैक जरूर करेंगी. माय स्ट्रॉन्ग गर्ल.’ एक अन्य ने लिखा- तुम शेर खान हो, ये कोई कैसे भूल सकता है. एक अन्य ने लिखा- अल्लाह मेरी दुआ जरूर कबूल करेगा, और तुम कैंसर को हराओगी. एक अन्य ने लिखा- ‘मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि अच्छी चीजें अंततः अच्छे लोगों के साथ ही घटित होती हैं. ये बात मेरी मां कहती है. और मैं हमेशा से यह जानता हूं कि तुम बहुत जल्द इससे बाहर आ जाओगे. आप हमेशा के लिए हमारी शेरनी हैं. आपको दुआएं भेज रहा हूं.

FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:07 IST

[ad_2]
‘रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम’, एक हाथ में यूरिन, दूसरे में ब्लड बैग, इन 2 तस्वीरों के हिना खान ने किया इमोशनल

क्या वाकई एक चम्मच ब्रांडी से ठीक हो जाती है सर्दी-खांसी की दिक्कत? जानें जवाब Health Updates

क्या वाकई एक चम्मच ब्रांडी से ठीक हो जाती है सर्दी-खांसी की दिक्कत? जानें जवाब Health Updates

Multi-lingual singer Suchetha Satish, a Guinness World Record holder, to perform at the Soorya Festival in Thiruvananthapuram  Latest Entertainment News

Multi-lingual singer Suchetha Satish, a Guinness World Record holder, to perform at the Soorya Festival in Thiruvananthapuram Latest Entertainment News