[ad_1]
पंचकूला के सेक्टर 11 में डीएवी स्कूल के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुधवार दोपहर के समय घर के बरामदे में धूप सेंक रही थी, तभी गले से 4 तोले की सोने की चेन छीन कर युवक फरार हो गया। यह पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

.
अचानक गेट खोल कर अंदर आया युवक
जानकारी के अनुसार पीड़िता शकुंतला ने बताया कि वह दोपहर के समय अपने घर के बरामदे में बैठी थी। इसी दौरान करीब 25 साल का एक युवक छोटा गेट खोल कर अंदर आया। उसने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर महिला से बात करने लगा और इस दौरान उसकी सोने की चेन झपटी और ले गया।
महिला रोकने का करती रही प्रयास

महिला ने जैसे ही युवक के पास जाकर उसको समझाने की कोशिश की, आरोपी ने अचानक उन्हें धक्का देकर गले से चेन छीन ली और भाग निकला। महिला ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी काले रंग की एक्टिवा पर सवार होकर डीएवी स्कूल के पास से सेक्टर 12 की ओर फरार हो गया।
[ad_2]
पंचकूला में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन झपटी: घर के बरामदे में सेंक रही थी धूप, एक्टिवा पर हुआ फरार – Chandigarh News