in

जगराओं में शराब तस्कर गिरफ्तार: श्मशान घाट के पास खोला ठेका, चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर लाया था – Jagraon News Chandigarh News Updates

जगराओं में शराब तस्कर गिरफ्तार:  श्मशान घाट के पास खोला ठेका, चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर लाया था – Jagraon News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मनदीप सिंह।

जगराओं में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर ने अपने घर से कुछ दूरी पर श्मशान घाट के नजदीक अवैध शराब का ठेका खोल रखा था, जहां पराली में अवैध शराब छुपा कर रखी थी। वह चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लाकर वहां बैठ कर सप्लाई करता था।

.

थाना सदर की पुलिस ने आज आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान 360 शराब की बोतलें बरामद की गई। थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ बंटी निवासी रानी वाला खूह अगवाड़ लधाई जगराओं के रूप में हुई है। थाना सदर के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव गगडा रोड पर चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बड़े स्तर पर जगराओं इलाके में शराब तस्करी का धंधा करता है। इस समय आरोपी ने कोठे पोना रोड पर बने श्मशान घाट की दीवार के साथ पराली में शराब की बोतले छुपा कर रखी हुई है। जहां बैठ कर आरोपी शराब बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मार कर आरोपी को दबोच लिया।

इस दौरान पुलिस ने जब जांच की तो शराब देसी मिली। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ दौरान अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

[ad_2]
जगराओं में शराब तस्कर गिरफ्तार: श्मशान घाट के पास खोला ठेका, चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर लाया था – Jagraon News

न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता – India TV Hindi Today World News

न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता – India TV Hindi Today World News

Hamas, Fatah agree to create joint committee to run post-war Gaza Today World News

Hamas, Fatah agree to create joint committee to run post-war Gaza Today World News