in

Vodafone-Idea के करोड़ों यूजर्स को नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज – India TV Hindi Today Tech News

Vodafone-Idea के करोड़ों यूजर्स को नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज – India TV Hindi Today Tech News


Image Source : FILE
Vodafone Idea

Vodafone-Idea ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए AI बेस्ड नया स्पैम डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स के नंबर पर अब फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे। इससे पहले Airtel और BSNL अपने यूजर्स के लिए AI बेस्ड स्पैम डिटेक्शन फीचर रोल आउट कर चुके हैं। यह सिस्टम मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा, जिसमें नेटवर्क लेवल पर ही फर्जी मैसेज और कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस सिस्टम को शुरुआती फेज में टेस्ट किया है, जिसमें 24 मिलियन यानी 240 करोड़ फर्जी मैसेज को फ्लैग किया गया है।

फ्रॉड ऑफ गेटवे

निजी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि स्पैम SMS और कॉलिंग को फ्लैग करने के लिए नया सॉल्यूशन इंप्लिमेंट किया गया है। वोडाफोन-आइडिय ने इन स्पैम मैसेज को फ्रॉड का गेटवे नाम दिया है। कंपनी का यह AI बेस्ड सॉल्यूशन देश के 18 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल्स और मैसेज से बचाएगा। AI बेस्ड सिस्टम यूजर के फोन पर आने वाले खतरनाक टेक्स्ट मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ही चेक कर लेगा।

Vi का यह सिस्टम फ्रॉड वाले मैसेज में दिए गए फेक URL, प्रमोशन आदि को आइडेंटिफाई करके ब्लॉक कर देगा। कंपनी के इस सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटोमैटेड मशीन AI एल्गोरिदम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसके लिए AI एल्गोरिदम को लाखों फर्जी या स्पैम मैसेज के साथ ट्रेन किया गया है। यूजर्स के फोन पर आने वाले मैसेज में अगर कोई फिशिंग लिंक, अनचाहा सेंडर डिटेल, धोखाधड़ी करने वाले फ्रेज मिलेंगे तो उसे AI सिस्टम ब्लॉक कर देगा।

सस्पेक्टेड स्पैम का मैसेज

Vodafone-Idea का यह सिस्टम अगर किसी मैसेज को स्पैम मान लेगा तो यूजर के फोन की स्क्रीन पर ‘सस्पेक्टेड स्पैम’ का मैसेज फ्लैश होगा। अब यह यूजर पर निर्भर करेगा कि वो मैसेज को ओपन करे या न करे। कंपनी ने कहा कि इस सिस्टम को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेवलप किया गया है ताकि स्पैम कॉल और मैसेज से यूजर्स को छुटकारा मिल सके।

TRAI भी उठा रहा कड़े कदम

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा साइबर क्राइम रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम के अलावा दूरसंचार नियामक (TRAI) भी अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है। अनसोलिसिटेड मैसेज और कॉल्स के लिए दूरसंचार नियामक ने 1 अक्टूबर 2024 से नया नियम लागू कर दिया है। इस नियम के लागू होने के बाद, बिना व्हाइटलिस्ट किए गए टेलीमार्केटर्स यूजर्स के नंबर पर किसी तरह का कम्युनिकेशन नहीं कर पाएंगे। साथ ही, यूजर्स किसी भी तरह के फ्रॉड को दूरसंचार विभाग के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 FE की कीमत में भारी कटौती, Amazon-Flipkart पर धांसू ऑफर




Vodafone-Idea के करोड़ों यूजर्स को नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज – India TV Hindi

Keir Starmer rejects notion that U.K. has to choose between Europe and America Today World News

Keir Starmer rejects notion that U.K. has to choose between Europe and America Today World News

चंडीगढ़ में हुआ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम:  असम और नागालैंड का मनाया गया स्थापना दिवस, गुलाब चंद कटारिया हुए शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में हुआ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम: असम और नागालैंड का मनाया गया स्थापना दिवस, गुलाब चंद कटारिया हुए शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates