[ad_1]
गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14.58 ग्राम आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह उर्फ गज्जु, निवासी गांव म
.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक भीम सिंह और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव मानकपुर नानकचंद के पास हुड्डा सेक्टर-30 पिंजौर की मुख्य सड़क पर किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 14.58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पिंजौर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह हेरोइन कहां से लाया और कहां-कहां इसकी सप्लाई की जानी थी।
[ad_2]
पंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने बरामद किया हेरोइन, 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी – Chandigarh News