in

जींद में हादसा: नरवाना रोड पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, घर लाैट रहे दो युवकों की जान गई haryanacircle.com

जींद में हादसा: नरवाना रोड पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, घर लाैट रहे दो युवकों की जान गई  haryanacircle.com

[ad_1]


Accident
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


जींद में नरवाना रोड स्थित लक्ष्मी धर्मकांटा के निकट रविवार रात को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। 

सोमवार को पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर नागरिक अस्तपाल में कार्रवाई के लिए जुटी थी। मृतकों की पहचान राजनगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) तथा राजनगर निवासी महावीर (19) के रूप में हुई है। 

राजनगर निवासी अंकुश अपने दोस्त महावीर के साथ रविवार रात बाइक पर सवार होकर नहर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। जब वह दोनों कैथल रोड के अपोलो चौक पर पहुंचे तो कैथल की तरफ  से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

[ad_2]

We have to ‘fight together to prevent war’, Taiwan’s Lai says in U.S. Today World News

We have to ‘fight together to prevent war’, Taiwan’s Lai says in U.S. Today World News

Ambala News: सुपर-100 के लिए पंजीकरण शुरू, खंड स्तरीय परीक्षा पांच फरवरी को Latest Haryana News

Ambala News: सुपर-100 के लिए पंजीकरण शुरू, खंड स्तरीय परीक्षा पांच फरवरी को Latest Haryana News