[ad_1]
रोहतक। शिक्षा विभाग की ओर से अंडर-17 वर्ग के लड़के व लड़कियों की 68वीं राष्ट्रीय हॉकी स्पर्धा का शुक्रवार को सांस्कृतिक समारोह के साथ आगाज हुआ। राजीव गांधी खेल परिसर में खेल ध्वज फहराने व खिलाड़ियों के मार्च पास्ट के बाद एडीसी नरेंद्र कुमार ने स्कूली खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया।
जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने समारोह की अध्यक्षता की। डायट प्राचार्य वीरेंद्र मलिक एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह की देखरेख में यह स्पर्धा 27 नवंबर तक चलेगी। इस खेल महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रांतों की 60 टीमों के 1200 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
एडीसी ने कहा कि वे खेलों को खेल भावना से खेलें व हर प्रकार के नशे से दूर रहें। खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन करें व खेलों को मित्रतापूर्वक व्यवहार करें। खेलों से जीवन में टीम भावना के अलावा अनुशासन व आत्मविश्वास भी आता है, इसलिए खेलों को जीवन में जरूर अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छे अनुभव लेकर लौटें। शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई हरियाणावी विरासत को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एडीसी ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई।
प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए 10 टीमें गठित
जिला शिक्षा अधिकारी बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें 1200 खिलाड़ी व टीमों के कोच एवं प्रबंधक भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 10 निगरानी टीमें गठित की हैं। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने व आवागमन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। डायट प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। शिक्षा विभाग ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा टीम की कप्तान वानसी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता को सच्ची खेल भावना से खेलने व खेल के सभी नियमों का पालन करते हुए मादक पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।
समारोह में ये रहे उपस्थित
[ad_2]