[ad_1]
‘तेनाली रामा’ एक बार फिर अपने दर्शकों के बीच लौट रहा है. ऐसे में कृष्णा भारद्वाज शो को अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. इसी बीच उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्टर से सैलून में नजर आ रहे हैं.


दरअसल कृष्णा भारद्वाज इस बार ‘तेनाली रामा’ के लिए इस बार असली में ही गंजे हो गए हैं. सैलून से सामने आई उनकी ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं.

इसको लेकर कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि, “मैं एक ब्राह्मण परिवार से आता हूं, और हमें अपना सिर मुंडवाने की अनुमति नहीं है, जब तक कि घर में कोई त्रासदी ना हो मेरी मां ने कहा था कि ‘यह अशुभ है’

एक्टर ने बताया कि, ‘उनकी मां ये भी समझती हैं कि मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं और इसलिए ही उन्होंने मेरे निर्णय में मेरा समर्थन किया.”

एक्टर ने कहा कि, ‘जब शो का पहला सीज़न समाप्त हुआ, तो मैंने अपने बाल वापस उगाने की कोशिश की, लेकिन वो पहले की तरह घने नहीं हुए. इस बार गंजा होना कठिन लगा क्योंकि मैंने अपने बालों को फिर से उगाने और बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की थी. फिर भी, मैं हमेशा खुद को समझाता हूं कि गंजा होने के बाद भी मैं सुंदर दिखता हूं..”

कृष्णा का समर्पण इस बात को दर्शाता है कि तेनाली रामा को वापस लाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है और प्रशंसक तेनाली रामा की बहुप्रतीक्षित वापसी के दौरान इसकी कालातीत बुद्धि और ज्ञान को फिर से जीने की उम्मीद कर सकते हैं. बता दें कि शो इस दिसंबर सोनी सब पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा.
Published at : 22 Nov 2024 03:29 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
‘तेनाली रामा’ बनने के लिए टीवी के इस एक्टर ने चुकाई बड़ी कीमत, किया ये काम