[ad_1]
नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला मरीजों से बातचीत करते हुए
रतिया। हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला वीरवार दोपहर बाद नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन ने अस्पताल में निरीक्षण के तहत सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ली।
चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने डॉक्टरों की एक बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए और कहा कि किसी भी मरीज को कोई भी दिक्कत न आने दी जाए। चेयरमैन के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बताते हुए कहा कि अक्सर अस्पताल में आने वाले दुर्घटनाग्रस्त व अन्य गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है।
डॉक्टरों की कमी पर चेयरमैन ने कार्यवाहक एसएमओ डॉ. अमित कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में 11 डॉक्टर के पद सृजित है तथा मौजूदा समय में अस्पताल में मात्र 4 ही मौजूद हैं। इस दौरान उनके सामने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की बात भी सामने आई। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विस्तार के तहत 50 बेड से 100 बेड का अस्पताल बनाने की योजना में जमीन के कुछ विवाद और कुछ तकनीकी कमियां है। जिसको लेकर वह स्वास्थ्य मंत्री और उच्च अधिकारियों से मिलकर पूरा मामला रखेंगे और समस्याओं को हल करवाएंगे।
–
[ad_2]