झोझूकलां। कस्बे के बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी खल रही है। इसके चलते दुकानदार और ग्राहक बेहद परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे कई बार सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग उठा चुके हैं जो अब तक परवान नहीं चढ़ी है। उन्होंने अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
दुकानदार राजेश, संजय, सोनू, महावीर, सुधीर आदि ने बताया कि झोझूकलां में बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक शौचालय की कमी काफी खल रही है। कस्बे के इस क्षेत्र में शौचालय न होने से दुकानदार और ग्राहक बेहद परेशान हैं। उन्हें न चाहते हुए भी खुले में पेशाब करना पड़ रहा है।
दरअसल, झोझूकलां की मार्केट अब करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी में फैल चुकी है। इससे दुकानों की संख्या बढ़ी है और ग्राहकों का आवागमन भी ज्यादा होने लगा है। इस लिहाज से यहां सार्वजनिक शौचालय बनाने बेहद जरूरी हैं। शौचालय की कमी से कस्बा के करीब 400 दुकानदारों के अलावा सैकड़ों ग्राहक भी परेशान हैं। इस समय एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। अहम बात यह है कि कस्बा की मार्केट में महिला दुकानदार भी हैं। इस संबंध में जब सरपंच और जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
शौचालय निर्माण का मिला केवल आश्वासन
दुकानदार कई बार यह मांग ग्राम पंचायत और अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं। बावजूद इसके नतीजा सिफर है। दुकानदारों का कहना है कि अब तक उन्हें सार्वजनिक शौचालय निर्माण का केवल आश्वासन मिला है जबकि धरातल पर काम शुरू होने का अब तक इंतजार है। उन्होंने प्रशासन व ग्राम पंचायत से शौचालय निर्माण कराने की मांग की है, ताकि दुकानदारों को खुले में पेशाब कर शर्मिंदा न होना पड़े।
ग्रामीण बोले : प्रतिदिन झेल रहे परेशानी, अफसर ध्यान दें तो होगी मेहरबानी
शौचालय न होने से काफी परेशानी का समान करना पड़ रहा है। न चाहते हुए भी दुकानदार खुले में पेशाब करने को विवश हैं। ग्राम पंचायत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
– अशोक कुमार, ग्रामीण
शौचालय न होने पर हमें अपने घर और बस स्टैंड के अंदर जाना पड़ता है। अफसर अगर परेशानी पर ध्यान देकर शौचालय निर्माण करवा दें तो उनकी दुकानदारों पर मेहरबानी होगी।
– राजसिंह, ग्रामीण
अगर शौचालय हो तो ग्राहक भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब महिलाओं को काफी परेशानी होती है। वहीं, पुरुष दुकानदार खुले में पेशाब कर शर्मिंदा हो रहे हैं।
– कुलदीप, ग्रामीण
दुकानदार व ग्राहकों के लिए कम से कम दो शौचालय 500 मीटर की दूरी पर बनने चाहिए। इससे महिला व पुरुष दोनों को ही लाभ मिलेगा।
– बिट्टू, ग्रामीण
Charkhi Dadri News: बाजार में नहीं सार्वजनिक शौचालय, दुकानदार और आमजन परेशान