महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आईटीआई की ओर से वीरवार को जिला युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव में विद्यार्थियों ने हरियाणा व पंजाबी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इन पर दर्शक झूम उठे।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान युवाओं पर है। युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर लगातार काम किया जा रहा है। युवाओं को भी अपने चरित्र व शिक्षा पर ध्यान देना होगा। यही देश की धरोहर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के बनाए प्रोजेक्ट व मॉडल का निरीक्षण किया। महोत्सव में जिला युवा समन्वयक अधिकारी रविंदर चहल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे युवाओं को प्रोत्साहित किया। युवाओं ने समूह नृत्य व लोक गीत, एकल लोक नृत्य एवं गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन भाषण प्रतियोगिता एवं साइंस प्रदर्शनी में भाग लेकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।
भाषण, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य आईटीआई हसनगढ़ रविंदर चहल, प्रधानाचार्य आईटीआई महम राजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई कलानौर सुशील कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई किलोई सुमित नरवाल, रोहतक आईटीआई प्रधानाचार्य रणवीर सिंह मौजूद रहे।
Rohtak News: विद्यार्थियों ने युवा महोत्सव में बिखेरे प्रतिभा के रंग