अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल के सामने कालीबाड़ी मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क का किया गया निर्मा
अंबाला। सदर क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है। यह निर्माण रात के समय और एक सप्ताह के अंदर पूरा कर दिया गया है। नई सड़कों के बनने से अंबाला छावनी के लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नगर परिषद ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में इस कार्य को रात के समय पूरा करवाया है। बाकायदा इस कार्य के लिए लगभग 10 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी जोकि सड़कों के निर्माण के दौरान मौके पर मौजूद रहे।
दरअसल सदर बाजार की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण के बाद 10 अन्य सड़कों के निर्माण की रूपरेखा नगर परिषद ने तैयार की थी। इसकी अनुमानित लागत तैयार करके निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन विधानसभा चुनावों के कारण यह कार्य लंबित हो गया था जोकि सरकार का गठन होते ही पुन: शुरु कर दिया गया। इस कार्य के लिए लगभग 10 मशीनों को लगाया गया था जोकि रात 9 से सुबह 5 बजे तक लगातार सड़कों के निर्माण में जुटी रहीं थीं।
बरसों पुरानी थी समस्या
अंबाला छावनी के सदर क्षेत्र में 14 नई सड़काें का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जिन सड़कों का नगर परिषद ने निर्माण करवाया है, उनकी हालत काफी खस्ता थी और यह समस्या बरसों पुरानी थी। इन सड़कों पर कभी-कभार ही पेचवर्क हो पाया था। लेकिन कैबिनेट मंत्री अनिल विज के निर्देश पर नगर परिषद ने सड़कों के नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरु की थी ताकि छावनी वासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
अन्य का भी होगा नवीनीकरण