in

IND vs AUS पहला टेस्ट आज से: राहुल और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, कप्तान बुमराह ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया; पॉसिबल प्लेइंग-11 Today Sports News

IND vs AUS पहला टेस्ट आज से:  राहुल और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, कप्तान बुमराह ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया; पॉसिबल प्लेइंग-11 Today Sports News


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज आज से होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह अहम सीरीज है।

मैच डिटेल्स भारत vs ऑस्ट्रेलिया 22-26 नवंबर, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ टॉस- 7:20 AM, मैच स्टार्ट- 7:50 AM

कप्तान बुमराह ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया गुरुवार को दोनों टीमों के कप्तानों ने BGT ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे, रोहित शर्मा 24 नवंबर तक पर्थ पहुंचेंगे। वह दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे। पांचों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह।

भारत पिछले 4 सीरीज लगातार जीता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 28 टेस्ट सीरीज खेली गई है। इसमें भारत ने 11 तो ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीते हैं। जबकि 5 सीरीज ड्रॉ हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमें 13 सीरीज खेली हैं। इसमें 8 ऑस्ट्रेलिया ने और 2 भारत ने जीते। वहीं, 3 सीरीज ड्रॉ रही। ऑस्ट्रेलिया में भारत 2018 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था और पिछले दोनों सीरीज जीता।

वहीं 1996 से खेली जा रही BGT में भारत हावी रहा है। अब तक 16 BGT सीरीज खेली गई है। इसमें 10 भारत ने और 5 कंगारू टीम ने जीते हैं। एक सीरीज ड्रॉ रही। भारत पिछले 4 सीरीज लगातार जीता है। टीम को आखिरी हार 2014-15 सीजन में मिली थी।

दोनों टीमों के टेस्ट मैच के रिकॉर्ड नीचे देखे…

WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को 4 मैच जीतने ही होंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले 2 फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के लिए इस बार का खिताबी मुकाबला नामुमकिन लग रहा है। टीम न्यूजीलैंड से हारकर पॉइंट्स टेबल में 58.33% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई थी। WTC 2023-25 में भारत की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। टीम 4 टेस्ट जीतकर ही टीम बगैर किसी पर निर्भर हुए फाइनल में जगह बना सकेगी। टीम ने 3-2 से सीरीज जीत भी ली तो भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

यशस्वी टीम के टॉप रन स्कोरर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट फॉर्मेट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर गिल हैं। वे इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। हालांकि वे न्यूजीलैड के खिलाफ फेल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में उनसे अच्छे की उम्मीद होगी। वहीं ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस साल टॉप विकेट टेकर हैं।

रोहित-गिल के बिना उतरेगा भारत इस मैच में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और टॉप ऑर्डर बैटर शुभमन गिल नहीं खेलेंगे। रोहित ब्रेक पर हैं और गिल चोटिल हैं। रोहित की गैरमौजदगी में जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे और केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं, गिल के जगह पर देवदत्त पडिक्कल नंबर-3 पर खेलेंगे।

हेजलवुड टॉप विकेट टेकर बैटिंग-ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वे इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं है। दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा है। उन्होंने 5 मैचों में 274 रन बनाए हैं। पेसर जोश हेजलवुड ने इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अब तक 4 टेस्ट मैच खेले गए हैं। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और पहले बैटिंग करते हुए जीते। यहां पेस बॉलर्स को ज्यादा मदद मिलती है। यहां गेंदबाजों ने 139 विकेट लिए, पेसर्स को 102 और स्पिनर्स को 37 विकेट मिले, यानी पेसर्स को 73.38% और स्पिनर्स को 26.62% विकेट मिले।

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की मौजूदा पिच पर भारतीय पिचों की तुलना में एवरेज बाउंस 13 सेमी ज्यादा है। पिच पर 8 MM की घास है, और थोड़ी दरारे भी हैं।

टॉस का रोल पर्थ में पहली पारी का औसत स्कोर 456 रन है, इसलिए टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ही पसंद करती हैं। मैच के दिन बढ़ने के साथ स्टेडियम में बैटिंग करना मुश्किल हो जाती है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने जो 4 मैच जीते हैं, वो सभी पहले बैटिंग करते हुए जीते है। इस तरह यहां टॉस का रोल अहम हो जाता है।

बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं पर्थ मुकाबले में बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, आज यहां 1% बारिश की आशंका है। दिन का तापमान 13 से 22 ड्रिग्री रहेगा। पूरे दिन धुप निकली रहेगी, बीच-बीच में बादल भी आएंगे। हालांकि दो दिन पहले यहां बेमौसम बारिश हुई थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, मिचेल स्टार्क।

——————————————————————-

BGT-2024 से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से: जानिए सीरीज के बारे में सब कुछ

क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज शुरू हो रही है। आमने-सामने हैं टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर-2 इंडिया। पढ़ें पूरी खबर…

रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा:हर्षित-नीतीश कर सकते हैं डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा। भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज काफी अहम है। पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…


IND vs AUS पहला टेस्ट आज से: राहुल और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, कप्तान बुमराह ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया; पॉसिबल प्लेइंग-11

​New heroes: On India and the Border-Gavaskar Trophy series   Politics & News

​New heroes: On India and the Border-Gavaskar Trophy series   Politics & News