[ad_1]
अंबाला। विजिलेंस रेड के दौरान अनारक्षित टिकट काउंटर पर पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए चार कर्मचारियों का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया है। जांच होने तक वो यूटीएस काउंटर पर काम नहीं कर पाएंगे। यह कार्रवाई विजिलेंस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वाणिज्य विभाग की तरफ से की गई है, वहीं चारों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर उन्होंने तय समय पर अपना जवाब नहीं दिया तो फिर मामले की सुनवाई एक विशेष टीम के समक्ष होगी और दोषी पाए जाने पर तरक्की के अलावा वेतन कटने आदि की कार्रवाई होगी।
यह था मामला
दरअसल 13 अगस्त को रात लगभग 11 बजे विजिलेंस ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अनारक्षित केंद्र पर रेड डाली थी। यह रेड उस समय की गई जब कर्मचारियों की शिफ्ट खत्म होने वाली थी। अचानक विजिलेंस टीम यूटीएस काउंटर पर दाखिल हुई और काटी गई टिकटों का ब्यौरा लेने में जुट गई। इस दौरान सभी काउंटरों पर कार्यरत कर्मचारियों का लेखा-जोखा देखा गया, वहीं कंप्यूटर में टिकटों की गिनती और राशि का जब मिलान किया तो उसमें कुछ गड़बड़ी मिली थी।
विजिलेंस की रिपोर्ट मिली है। इस आधार पर चारों कर्मचारियों को यूटीएस काउंटर से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया है। वहीं चारों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। 15 दिन के अंदर जवाब न देने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।
[ad_2]
Source link