[ad_1]
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने गुरुवार (21 नवंबर) को भारतीय बाजार में BMW M5 परफॉर्मेंस सेडान को लॉन्च कर दिया है। यह सातवीं जनरेशन का मॉडल इतिहास का सबसे पावरफुल M5 है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है।
इसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। कार को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में यानी पूरी तरह से बनी बनाई कार के रूप में बेचा जाएगा। BMW M5 का मुकाबला मर्सिडीज-AMG C63 SE परफॉर्मेंस से है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है।
[ad_2]
BMW M5 परफॉर्मेंस सेडान भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.99 करोड़: कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है, मर्सिडीज-एएमजी C 63SE से मुकाबला