संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 22 Nov 2024 12:11 AM IST
हिसार। बाड़ोपट्टी गांव के पास चंडीगढ़ हाईवे पर वीरवार दोपहर चलती रोडवेज बस का पिछला टायर फट गया। इस दौरान धमाका होने से बस के फर्श में सुराग हो गया और लोहे की पत्ती लगने से बुजुर्ग के पांव से खून बहने लगा। यह देख बस में सवार दो युवकों ने बुजुर्ग धर्मपाल को संभाला और एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान धर्मपाल के पांव में पांच टांके लगे। वहीं, बस में सवार अन्य सवारियों को दूसरी बस से शहर लाया गया।
जानकारी के अनुसार टोहाना के बढ़ाई खेड़ा गांव के 65 वर्षीय धर्मपाल ने बताया कि हिसार में काम था, जिसके चलते रोडवेज बस में टोहाना से बैठा था। बाडोपट्टी गांव के पास बस का पिछला टायर फट गया और नीचे से एक लोहे की पत्ती आकर पांव में घुस गई और खून बहने लगा। बस में सवार ढांड निवासी गुरमीत ने बताया कि धर्मपाल के पांव से खून बहता देख एंबुलेंस को सूचना दी और अस्पताल लेकर गए। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर घायल के परिजन अस्पताल पहुंचेे।