[ad_1]
बाबा सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू करवाने से पहले नारियल फोड़ते हुए मुख्य
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को सिरसा के मिनी बाईपास के पास भूमि पूजन कर मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखकर निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। इसके साथ उन्होंने मंच से जिलावासियों को कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर बनाने का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की साथ ही एचएयू की साढ़े पांच एकड़ भूमि की सारी प्रक्रिया वे अपने स्तर पर पूरी करवाएंगे।
कार्यक्रम में सबसे पहले एक पेड़ मां के नाम मुहिम के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू होने पर सिरसा के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिले के साथ पंजाब और राजस्थान के लोगों के लिए कारगर सिद्ध होगा। सिरसा की पवित्र भूमि पर आज मुझे भूमि पूजन का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि 1010 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में 540 बेड का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मिले। इसी दिशा में कार्य करते हुए हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज भिवानी का काम लगभग काम पूरा हो चुका है। कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है। प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले, यहीं हमारा लक्ष्य है। आज लोग आयुष्मान और चिरायु कार्ड का लाभ ले रहे हैं। 70 साल उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को उपचार के खर्च की चिंता नहीं है, उनको मुफ्त इलाज मिल रहा है।
::::::::::::::::::::::::
मेडिकल कॉलेज से हर मरीज निरोगी होकर लौटेगा, ऐसा मेरा विश्वास
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि संत सरसाई नाथ गुरु गोरखनाथ जी के शिष्य थे, जिन्होंने 13वीं शताब्दी में सिरसा नगर की नींव रखी थी। संत सरसाई नाथ जी ने तत्कालीन मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान दिया था। मुझे विश्वास है कि ऐसे महापुरुष के नाम पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर लौटेगा।
:::::::::::::::::::::::::::::::
प्राकृतिक खेती को अपनाए किसान, देसी नुस्खा चलेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे
मुख्यमंत्री किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान फसलों में कीटनाशक का प्रयोग कम करें। इसका असर शरीर पर देखने को मिलता है और बीमारियों को जन्म देता है। किसान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे। इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। देसी नुस्खा चलेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे और प्रदेश का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि वे परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि कोई बीमार न हो।
::::::::::::::::::::::::::::::::::
परिजन अपने बच्चों का रखें ख्याल, नशे से रखें दूर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशे को लेकर चिंता जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा नशे की प्रवृति को त्यागकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग करें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और उनका अच्छे से पालन-पोषण करें।
:::::::::::::::::::::::::::
2014 से पहले थे सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज, आज 15 हो गए हैं
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सिरसा में 21 एकड़ 13 कनाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वर्ष 2014 से पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे। आज 15 हो गए हैं। कई मेडिकल कॉलेज और बनाने की दिशा में कार्य जारी है। प्रदेश में मेडिकल की 700 सीट थी, जो अब बढ़कर 2185 हो गई हैं। नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने 1300 सीट ओर बढ़ेगी।
राष्ट्रगान के समय लाउडस्पीकर स्पीकर हुआ बंद , सभी ने एक साथ पूरा किया
मंच से आखिर में राष्ट्रगान के लिए मुख्यमंत्री के साथ सभी लोग गाने लगे। इस दौरान लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बंद हो गया, लेकिन किसी ने राष्ट्रगान को बीच में नहीं रोका। सभी एक साथ राष्ट्रगान गाते नजर आए। राष्ट्रगान के समय लाउडस्पीकर अचानक बंद होने के कारण की प्रशासन जांच करेगा।
[ad_2]
Sirsa News: मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को दी कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की सौगात, बोले- प्रदेश के हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा करवाई जाएगी मुहैया